google.com, pub-1976646431297267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Techno Khabar » Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी 2026 में लॉन्च , टेस्ला से होगी कांटे की टक्कर

Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी 2026 में लॉन्च , टेस्ला से होगी कांटे की टक्कर

Apple’s First Electric Car : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक ऐपल (Apple) एक नए बिजनेस मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। अब तक आईफोन, आईपैड, आईपॉड, आईमैक और इसी तरह के दूसरे गैजेट्स (iPhone, iPad, iPod, iMac and other similar gadgets) बनाने के लिए मशहूर ऐपल अब इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।

यह जानकारी कंपनी ने दी है। ऐपल की यह इलेक्ट्रिक कार अभी डेवलपिंग स्टेज में चल रही है और इसे फिलहाल कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट टाइटन कहा जा रहा है।

कब होगी लॉन्च?

ऐपल की इलेक्ट्रिक कार 2026 में बाजार में आएगी। पहले इस कार को 2026 से पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन किसी वजह से इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग 2025 से शुरू होगी।

Telsa से मुकाबले को तैयार Mahindra, अमेरिका में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना

कीमत कितनी होगी?

एपल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1,00,000 डॉलर से कम हो सकती है। हालांकि अभी फिक्स कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्चिंग के बाद एपल की इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार से होगा।

सेल्फ ड्राइविंग फीचर

ऐपल अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए सेल्फ ड्राइविंग फीचर पर भी काम कर रही है। इसके साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अन्य फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Read More

Leave a Comment