Mark-Zuckerberg | अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर ‘ब्लू टिक’ लगवाना आसान हो जाएगा। मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि इस सप्ताह फेसबुक द्वारा मेटा वेरिफाइड लॉन्च किया जाएगा।
पैसे देने पर ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई भी हो जाएगा। इससे पहले एलन मस्क की ओर से भी ट्विटर को लेकर इसी तरह का ऐलान किया जा चुका है. वहां भी एक निश्चित राशि देकर ब्लू टिक पाया जा सकता है।
काफी समय से चर्चा चल रही थी कि ब्लू टिक को लेकर फेसबुक की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जाएगा। मार्क जुकरबर्ग की टीम काफी समय से मेटा वेरिफाइड को लेकर रिसर्च कर रही थी। कई बिंदुओं पर बहस हुई और अब जुकरबर्ग ने फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान किया है।
यहां यह समझना जरूरी है कि, बिना सरकारी आईडी के कोई भी अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं करा पाएगा। इसके अलावा वेब और आईओएस प्लेटफॉर्म पर वेरिफिकेशन के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
Mark Zuckerberg
Good morning and new product announcement: this week we’re starting to roll out Meta Verified — a subscription service that lets you verify your account with a government ID, get a blue badge, get extra impersonation protection against accounts claiming to be you, and get direct access to customer support. This new feature is about increasing authenticity and security across our services. Meta Verified starts at $11.99 / month on web or $14.99 / month on iOS. We’ll be rolling out in Australia and New Zealand this week and more countries soon.
जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में बताया है कि वेब पर हर महीने 11.99 डॉलर यानी करीब 1000 रुपये और iOS यूजर्स को 14.99 डॉलर यानी 1,200 से ज्यादा चुकाने होंगे।
जारी बयान में जकरबर्ग ने कहा है कि, इसी हफ्ते से हम मेटा वेरिफाइड शुरू करने जा रहे हैं। यह एक सदस्यता सेवा है जिसके माध्यम से आप अपना खाता सत्यापित करवा सकेंगे। आपको केवल एक सरकारी आईडी की आवश्यकता होगी।
इस सर्विस की वजह से फेक अकाउंट की समस्या से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, हम सीधे कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकेंगे, हम जल्द ही इस सर्विस को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इस हफ्ते शुरू करने जा रहे हैं, जबकि दूसरे देशों में इसे जल्द ही लागू किया जाएगा ।
इससे पहले ट्विटर ब्लू की सर्विस भी भारत में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने इसे 900 रुपये प्रति माह की कीमत पर लॉन्च किया है। यह सीमित समय की ऑफ़र है, इसका मतलब ये हुआ की आने वाले समय में इसकी कीमत और भी बढ़ाई जा सकती है।
900 रुपये का सब्सक्रिप्शन ट्विटर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है। वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी कई फीचर्स भी देती है।