ChatGPT (चैटजीपीटी) ने इन दिनों टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचा रखा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) से लैस चैटबॉट चैटजीपीटी (Chatbot ChatGPT) को पिछले साल 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था। जनवरी आते आते दो महीने में इसके मंथली एक्टिव यूजर्स 10 करोड़ हो गए। (ChatGPT High risk in 10 professions, Update yourself with ChatGPT, Don’t run away)
इसके साथ, यह इंटरनेट के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला यूजर अप्लिकेशन बन गया। जनवरी में रोजाना 1.3 करोड़ यूजर्स जोड़े गए। इस तरह के उपयोग के बावजूद, इंटरनेट उपयोगकर्ता और टेक्नोलॉजी की दुनिया में खलबली मची हुई है। क्योंकि, वास्तव में, ChatGPT से कई सफेदपोश नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षण संस्थान में भी चिंता जता रहे है, दूसरी ओर टेक दुनिया से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है, यह खतरा निकट भविष्य में नहीं है।
ChatGPT एक क्रांति है, यह आएगी; उत्पादकता बढ़ेगी
दरअसल, चैटजीपीटी (ChatGPT) की कई सीमाएं हैं। क्योंकि यह फिलहाल 2021 तक का ही डेटा देता है। क्रिएटर और डेव्हल्पर ने अपने अनुसार बनाया है। यानी इसकी जानकारी पक्षपात से ग्रस्त है, वह हमेशा सही जानकारी नही देता, कभी कभी गलत उत्तर भी देता है। इसलिए कम विश्वसनीय और अभी तकनिकी स्तर पर प्राथमिक अवस्था में है।
खास बात यह है कि चैटजीपीटी (ChatGPT) में इंसानों की तरह कॉमन सेंस नहीं है। यह कुछ भी नया विकसित नहीं कर रहा है। यह केवल मौजूदा डेटा के आधार पर नमूना तैयार (Sample Based) करता है। लेकिन इसकी ताकत और क्षमता को नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं है।
क्चूंयोंकि आने वाले समय में यह तेजी से बढ़ेगा। खुद को अपडेट और अपग्इरेड करेगा, इसलिए कई नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी। यही संकट भारत पर भी है, बेहतर है कि हम देश के युवा और मनुष्यबल का कौशल विकसित करें।
ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह टेक्नॉलोजी की क्रांति है, बदलाव जरुर आएगा हमे इस बदलाव के लिए खुद को तयार करना होगा। जैसे 1990 दशक में कंप्यूटर आया तो कहा गया कि यह नौकरियां खा जाएगा। लेकिन हुआ उलटा, कंप्यूटर ने कई नौकरियां पैदा की, कई रोजगार के अवसर प्रदान किये, कंप्यूटर की वजह से काम तेजी से और सटीक तरीके से होने लगा है।
ChatGPT आया है, तो हमे आपदा में अवसर ढूंढना होगा, ChatGPT का उपयोग शिक्षा, रोजगार, बेरोजगारी खत्म करने के उपाय में बदलना होगा, ये आने वाले समय में कम मेहनत में ज्यादा काम करेगा, समय की बर्बादी भी बचाएगा। कई अवसर आयेंगे हमे बस खुद को तयार करना होगा।
ChatGPT की मार से ओ लोग खतरे में आएंगे जो पुरानी सोच पर अड़े रह जायेंगे। ChatGPT से केवल उन लोगों पर फर्क पड़ेगा जो कौशल विकसित नहीं करेंगे। ChatGPT जैसे टूल्स से निकट भविष्य में प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ने वाली है।
फोर्ब्स के अनुसार, सक्रिय AI स्टार्टअप्स की संख्या में 14 गुना वृद्धि हुई है। 72% एग्जिक्यूटिव्स का मानना है कि भविष्य में एआई (Artificial Intelligence-AI) बिजनेस का सबसे अहम हिस्सा होगा।
ChatGPT का खतरा इन नौकरियों मंडरा रहा है
टेक जॉब्स, कोडर्स, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, मेडिसिन वर्चुअल सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी पॉसिबल, मीडिया जॉब्स, कंटेंट क्रिएशन, एडवरटाइजिंग, टेक्निकल राइटिंग, जर्नलिज्म, लीगल इंडस्ट्री जॉब्स, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स, टीचर्स कहा जाता है कि प्रोफेसर, फाइनेंस जॉब्स, फाइनेंशियल एनालिस्ट्स, फाइनेंशियल एडवाइजर्स, ट्रेडर्स, शेयर एनालिस्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, अकाउंटेंट्स, कस्टमर सर्विस एजेंट्स जैसे कई प्रोफेशन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है।
ChatGPT ऐप सैम अल्टमैन ने बनाया
सैम ऑल्टमैन ने 8 साल की उम्र से कोडिंग सीखी। 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया। दो साल बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छोड़ी और मोबाइल ऐप बनाना शुरू किया।
ChatGPT चैटजीपीटी क्या कर रहा है?
ChatGPT (Generative Pre-Trent Transformer) एप्लिकेशन एक मशीन लर्निंग सिस्टम है, जो डेटा से सीखता है और शोध से परिणाम उत्पन्न करता है। आप के सवाल को समझता है, और उसके जवाब को सटीक और सही देता है, इतना ही नहीं टेक्स्ट के बजाय 3D इमेज बनाता है। आप सवाल जितना सटीक और प्रमाणित होगा उसका जवाब भी उतना ही सही और प्रमाणित होगा। आपको ChatGPT की तकनीक और उससे काम लेने का हुनर सिखने की जरूरत है।
बेहतर उपयोग संभव
- शिक्षक Content की कमी को पूरा कर सकते हैं। शेष समय में अध्यापन पर ध्यान दे पाएंगे।
- Artificial Intelligence-AI को शिक्षा में एक अतिरिक्त या आवश्यक विषय के तौर पे सामिल करने की जरूरत है।
- Artificial Intelligence-AI को शामिल न करने का परिणाम ये होगा, हमारी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पुरानी हो जाएगी।
- ChatGPT (Generative Pre-Trent Transformer) का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में कैसे करे, इसका विचार करने की जरुरत है।
Read More
- क्या होता है बेस वैरिएंट? किंमत और फीचर्स में क्या अंतर होता है? बेस वैरिएंट फायदे का या घाटे का सौदा, पुरी जानकारी
- WhatsApp पर रिएक्शन नोटिफिकेशन ऐसे करें डिसेबल, बेहद आसान तरीका
- Chat GPT क्या है? Chat GPT कैसे काम करता है? Chat GPT अकौंट कैसे रजिस्टर करे?