Kya Hai e-Rupee Digital Currency : अगर आप भी डिजिटल ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ई रूपी डिजिटल करेंसी (E-Rupee Digital Currency) लॉन्च की गई है और इसीलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि ई-रुपया डिजिटल मुद्रा (E-Rupee Digital Currency) क्या है?
आपको बता दें कि फिलहाल ई रूपी डिजिटल करेंसी को कुल 4 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इन शहरों में प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इस प्रोजेक्ट को दूसरे शहरों में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 1 दिसंबर 2022 को एक ऐतिहासिक दिन बनाते हुए भारतीय मुद्रा प्रणाली (Indian Currency System) में ई रूपी डिजिटल मुद्रा (E-Rupee Digital Currenc) की शुरुआत की गई है, जिसके सभी मुख्य बिंदुओं एक नजर डालते है, जो इस प्रकार से हैं।
e-Rupee Digital Currency के संबंध में नया अपडेट जारी?
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 दिसंबर, 2022 को खुदरा लेनदेन के लिए ई रूपी डिजिटल करेंसी लॉन्च की गई है।
इस ई-रूपी डिजिटल करेंसी की मदद से आप सभी ग्राहक (Customers) किसी भी दुकान से खुदरा खरीदारी (Retail Purchases) के लिए कई तरह के लेन-देन कर सकेंगे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस करेंसी को फिलहाल देश के सिर्फ 4 शहरों में ही शुरू किया गया है।
e-Rupee Digital Currency किन 4 शहरों में शुरू हुई?
यहां आपको बता दें कि E-Rupee Digital Currency को भारत के 4 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।
इन 4 शहरों के नाम इस प्रकार हैं : मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर जैसे शहरों में इस डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया गया है।
किन शहरों में e-Rupee कब लॉन्च की जाएगी?
जैसा कि हमने आपको बताया पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस डिजिटल करेंसी को देश के 4 शहरों में शुरू किया गया है, सफल होने पर इस करेंसी को अन्य शहरों में भी शामिल किया जाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के बाद जिन शहरों में यह डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी वे इस प्रकार हैं- अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला ने भी इस डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया है।
कैसी होगी ई रुपये की डिजिटल करेंसी?
e-Rupee करेंसी का आकार भी कागज के नोट जैसा होगा।
आपको बता दें कि इस डिजिटल करेंसी को अपने पास रखने के लिए आपको बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट मुहैया कराया जाएगा।
वहीं अगर आप अपने इस डिजिटल पैसे को अपने मोबाइल या ऐप में सुरक्षित रखते हैं तो आपको इस पर ब्याज नहीं दिया जाएगा।
लेकिन अगर आप इस डिजिटल करेंसी को कागज के नोट के रूप में बैंक में रखते हैं तो आपको ब्याज दिया जाएगा।
E-Rupee Digital Currency की सुविधा कौन से बैंक देंगे ?
E Rupee Digital Currency Kya Hai Overview
आपको बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ बैंकों की ओर से आपको इस करेंसी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जो इस प्रकार हैं।
- एसबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- यस बैंक
- आईडीएफसी बैंक
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से आपको पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है ताकि आप सभी पाठकों और नागरिकों को इस ई रूपी डिजिटल करेंसी का पूरा लाभ मिल सके।
सारांश : इस लेख में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transactions) करने वाले सभी ग्राहको को न सिर्फ विस्तार से बताया है कि ई-रूपी डिजिटल करेंसी क्या है बल्कि हमने आपको पूरी अपडेट से भी अवगत कराया है ताकि आपको इस करेंसी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप इसका लाभ उठा पाये।
अंत में, हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह लेख बहुत पसंद आया होगा, जिसके लिए आप इस लेख को लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।
E Rupee Digital Currency Kya Hai Overview
Name of the Bank | Reserve Bank of India ( RBI ) |
Name of the Currency | E-Rupee Digital Currency |
Subject of Article | E-Rupee Digital Currency Kya Hai? |
Mode of Usage | Online |