एलोन मस्क (Elon Musk) ने फोन के कैमरे की तारीफ की है। मस्क सैमसंग के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Galaxy S23 Ultra) से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में बताया है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा ‘वाह’।
वीडियो को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक अमेरिकी YouTuber Marques Brownlee द्वारा पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से 100x पर चांद की फोटो क्लिक करने पर कैसा दिखता है।
ज़ूम 100x तक
उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा, मुझे नहीं पता कि 100x पर चांद की तस्वीर लेने की जरूरत किसे है लेकिन इसके लिए Galaxy S23 Ultra फोन आपके लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 100x पर ली गई चांद की तस्वीर का वीडियो भी पोस्ट किया।
200MP का सेंसर दिया गया
इस ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा ‘वाह’। यानी वह इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए। फोटो भी काफी अच्छी आई है और ऐसा लगता है कि इसे किसी प्रोफेशनल कैमरे से शूट किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन में 200MP के नए सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
Wow
— Elon Musk (@elonmusk) February 7, 2023
इसमें अडैप्टिव पिक्सल दिए गए हैं जो काफी डिटेल के साथ इमेज कैप्चर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि सुपर क्वाड पिक्सल एएफ सब्जेक्ट पर 50 फीसदी तेजी से फोकस कर सकता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा डुअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक के साथ आता है।
इसमें नाइटोग्राफी तकनीक भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इससे लो-लाइट में भी फ्रंट से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है। कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एस23 सीरीज को भारत में पेश किया है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन है।