Polls feature in Instagram | Instagram में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) की सुविधा भी मिलती है। फेसबुक की तरह इस लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Short Video Sharing Platform) में डीएम और स्टोरीज के लिए पोल फीचर भी है।
इसके जरिए यूजर्स कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और जवाब के लिए 2-3 विकल्प भी दे सकते हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए भी पोल्स फीचर (Polls Feature) हाल ही में जारी किया गया है।
अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो चिंता न करें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में पोल कैसे बनाया जाता है।
Instagram में पोल फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए पोल भेज सकते हैं। यह फीचर आपकी स्टोरी में पोल स्टिकर जोड़ने की तरह ही काम करता है।
PUBG और BGMI की कंपनी क्राफ्टन ने भारत में एक लॉन्च किया नया सर्वाइवल गेम
समूह चैट में मतदान के परिणाम सभी को दिखाई देंगे, क्योंकि वे वास्तविक समय में पोस्ट किए जाते हैं। आप नीचे बताए गए चरणों का पालन करके एक पोल बना सकते हैं।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम ओपन करें।
- अब डीएम सेक्शन के लिए ऊपर दाईं ओर आ रहे आइकन पर क्लिक करें।
- फिर उस ग्रुप को खोलें जिसमें आप पोल बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद स्टीकर के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप इसे नीचे मैसेज बार के पास पाएंगे।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने अवतार, सेल्फी और पोल का विकल्प आ जाएगा।
- उसके बाद पोल पर क्लिक करें। फिर प्रश्न और विकल्प जोड़ें। अब नीचे आ रहे क्रिएट पोल पर क्लिक करें।
आप पोल देखें पर टैप करके अपना वोट बदल सकते हैं, या पोल में और विकल्प जोड़ सकते हैं। बता दें कि ग्रुप चैट में कोई भी व्यक्ति अपना वोट बदल सकता है या नए विकल्प जोड़ सकता है।
साथ ही, पोल फीचर सिर्फ स्टोरीज और ग्रुप चैट तक ही सीमित नहीं है। अगर आप किसी डायरेक्ट मैसेज में कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, तो आप उसमें कस्टम पोल स्टिकर्स भी जोड़ सकते हैं। इसकी विधि नीचे बताई गई है।