Mahindra ने बनाया Vintage लुक Electric Bike, 60 Kg वजन के साथ देती है जबरदस्त रेंज

Mahindra Vintage Electric Bike : पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के बजाय लोग अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने आकर्षक लुक के साथ नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में उतार रही हैं.

इसी को देखते हुए पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने हाल ही में रेट्रो लुक वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। आपको बता दें कि पिनिनफेरिना महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी है।

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम Pininfarina Eysing PF40 रखा गया है। फिलहाल इस बाइक को यूरोपियन मार्केट में बेचा जाएगा।

Realme 10 Pro सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा और 5G सपोर्ट, इतनी होगी किंमत

इस रिपोर्ट में हम आपको इस आकर्षक रेट्रो लुक वाली (Pininfarina Eysing PF40) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को मोपेड की तरह डिजाइन किया है। इसमें बड़े आकार के पहिए हैं।

कंपनी ने इसे बनाने में काफी कम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसके टॉप पर आपको फ्यूल टैंक जैसी शेप मिलती है। वहीं, इसके नीचे की तरफ बैटरी लगाने के लिए जगह बनाई गई है।

इसका वजन मात्र 60 किलो है, कंपनी ने इसका वजन काफी कम रखा है। इसके लिए कंपनी ने बीच में पूरी तरह खाली जगह रखी है। इस बाइक में आपको अच्छा वेंटिलेशन भी मिलता है जो बैटरी को ठंडा रखने में काफी मदद करता है।

वजन

इसके वजन की बात करें तो कंपनी ने बैटरी के साथ इसका वजन महज 60 किलो रखा है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस बाइक को यूरोप में बिना लाइसेंस के ही चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 1.72 kWh का बैटरी पैक लगाया है।

वहीं, इसे 2 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसमें आपको 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

चार्जिंग

बात करें इसकी चार्जिंग में लगने वाले समय की तो सामान्य चार्जर की मदद से यह 8 घंटे में और फास्ट चार्जर की मदद से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस बाइक पर आप आराम से 110 किलो का भार उठा सकते हैं।

इस बाइक की शुरुआती कीमत 7,070 यूरो है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 13,780 यूरो तक जाती है। ऐसे में अगर भारतीय रुपये में इसकी कीमत की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 12 लाख रुपये हो सकती है.

Read More

Leave a Comment