UP News: राजधानी लखनऊ में 45 साल की महिला ने 26 साल के प्रेमी से शादी कर ली है। यह शादी पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई। इतना ही नहीं थाना परिसर में हुई इस शादी में सिर्फ पुलिसकर्मी ही बाराती और घराती बने।
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला का 26 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि जब परिजनों ने इसको लेकर विरोध दर्ज कराया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला व पुरुष थाने बुला लिया।
जहां दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। जिसके बाद पुलिस ने न्याय करते हुए महिला और उसके प्रेमी की शादी करा दी।
पहले पति से 3 बच्चे
बताया गया कि महिला के पति की 15 साल पहले मौत हो गई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। सबसे बड़ी बेटी 23 साल की है, मंझला बेटा 18 साल का है और सबसे छोटा बेटा 14 साल का है।
प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी थी
दरअसल, यह महिला ही थी जो अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। उसने युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। लगातार दो दिनों तक पंचायत चलती रही। फिर अंतत: रजामंदी लेकर महिला और युवक की शादी करा दी गई।
बाराती-घराती बने पुलिसकर्मी
थाने में बने मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वरमाला पहनाई गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई.
उनका कहना है
एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक महिला और पुरुष के बीच आपसी सहमति थी. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
हालांकि पहले परिवार का विरोध भी हुआ, लेकिन आप थाने में बैठकर मान गए और उसके पश्चात उनमे समझौता हुआ। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच राजमंदी से शादी कर ली। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।