Cyber Fraud Beware : साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। एक गलती से आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) भी खाली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें। सिर्फ एक तरह का साइबर फ्रॉड नहीं हो रहा है।
ठगी करने के लिए जालसाज कई तरीके अपनाते हैं। कभी बिजली कटौती के नाम पर तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को मैसेज किया जाता है।
इन मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है। लिंक पर क्लिक करने पर आपके कई विवरण प्राप्त हो जाते हैं।
इसका इस्तेमाल कर जालसाज लोगों के साथ ठगी करते हैं। यहां आपको ऐसे ही टॉप स्कैम मैसेज के बारे में बताया जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आए हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इसमें पहला मैसेज जॉब को लेकर है।
नौकरी देने के नाम पर साइबर ठगी
इसमें यूजर को बताया जाता है कि उसका जॉब एप्लीकेशन अप्रूव हो गया है। इसके बाद यूजर को सैलरी भी बताई जाती है। फिर लास्ट में एक लिंक दिया जाता है और उस पर क्लिक करने को कहा जाता है।
यह व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) का लिंक है। इससे स्कैमर के साथ आपकी व्हाट्सएप चैट खुल जाएगी। फिर आपसे आपकी निजी जानकारियां हासिल कर ठगी को अंजाम देते हैं।
बैंक खाता ब्लॉक करने के नाम पर ठगी
एक अन्य प्रकार के स्कैम में यूजर को बैंक अकाउंट या कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहा जाता है। ऐसे मैसेज में कभी एसबीआई योनो को बैन करने की बात कही जाती है, तो कभी एचडीएफसी नेटबैंकिंग को ब्लॉक करने की। उस पर दिए गए फिशिंग लिंक पर भूल से भी क्लिक न करें।
बिजली कटौती के नाम पर घोटाला
पावर कट का मैसेज भी एक बहुत ही आम स्कैम है। ऐसे में यूजर को बताया जाता है कि उसके घर की बिजली कटने वाली है। इससे बचने के लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है।
यह नंबर स्कैमर का होता है और स्कैमर आपसे सारी निजी जानकारी हासिल कर लेता है। इसका इस्तेमाल वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए किया जाता है।
लोन अप्रूव के संबंध में घोटाला
इसके अलावा लोन देने के नाम पर भी यूजर के साथ ठगी की जाती है। सबसे पहले यूजर को मैसेज किया जाता है कि उसका लोन प्री-अप्रूव्ड (Pre-Approved) हो गया है।
ऐसे ऋण स्वीकृत होते हैं जिनके लिए आपने कभी आवेदन ही नहीं किया। इसके बाद आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस पर भी आपसे निजी जानकारी (Personal Information) हासिल कर ठगी को अंजाम दिया जाता है।
कस्टम विभाग के नाम पर भी घोटाला
एक नया घोटाला अब तेजी से चल रहा है। इसमें यूजर को मैसेज भेजा जाता है कि उसका महंगा गिफ्ट कस्टम विभाग (Custom Department) के पास जमा है।
इसे लेने के लिए आपसे कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) देने को कहा जाता है। यह फ्रॉड कस्टम ड्यूटी के नाम पर होता है। स्कैमर्स पैसे देने के बाद आपसे बात करना बंद कर देते हैं।