OPPO Reno 9 की जगह OPPO Reno 10 सीरीज सीधे भारत में होगी लॉन्च, लॉन्च टाइमलाइन लीक

OPPO Reno 10 series Launched Directly in India : OPPO Reno 9 सीरीज को चीनी बाजार में नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया है। माना जा रहा था कि जल्द ही कंपनी इस सीरीज को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन ताजा लीक रिपोर्ट में इसके उलट जानकारी सामने आई है।

लीक की मानें तो भारत में OPPO Reno 9 सीरीज की जगह OPPO Reno 10 सीरीज सीधे दस्तक देने वाली है। लीक रिपोर्ट में Oppo Reno 10 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा किया गया है।

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत में OPPO Reno 8 सीरीज के बाद OPPO Reno 9 सीरीज की जगह सीधे OPPO Reno 10 सीरीज लॉन्च की जाएगी। कंपनी भारतीय बाजार में Reno 9 सीरीज को स्किप करने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो Oppo 10 सीरीज भारत में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है।

रेंडर लीक हुआ था लिक

बता दें, कुछ समय पहले OPPO Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन की फोटो ऑनलाइन लीक हुई थी, जिसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इस रेंडर में फोन का अलग कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट स्क्रीन नजर आ रही थी।

OPPO Reno 10 series launched directly in India  launch timeline leaked

कैमरा मॉड्यूल में दो गोलाकार कटआउट देखे गए। इसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। वहीं, फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन है, जबकि राइट साइड में पावर बटन है। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं मिली है।

OPPO Reno 10 Series Specifications [Expected]

लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन Android 13 पर आधारित ColorOS पर काम करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 5जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,700mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Reno 10 Pro Plus 5G फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाले OLED पैनल के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। पावर के लिए स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Leave a Comment