google.com, pub-1976646431297267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Techno Khabar » Realme 10s स्मार्टफोन 16 दिसंबर को लॉन्च होगा, TENAA लिस्टिंग से लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Realme 10s स्मार्टफोन 16 दिसंबर को लॉन्च होगा, TENAA लिस्टिंग से लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Realme 10s Smartphone Launched on December 16 : रियलमी कंपनी ने पिछले महीने चीन में रियलमी 10 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इस स्मार्टफोन का नाम Realme 10s है, जो कल यानी 16 दिसंबर को चीनी बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले TENAA वेबसाइट पर एक स्पॉट भी हुआ है, जहां से फोन के अहम फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

आइए जानते हैं Realme 10s के इस नए डिवाइस से जुड़ी सभी जानकारियां

Realme 10s स्मार्टफोन कल यानी 16 दिसंबर को चीनी बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी की माने तो यह स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा फोन में 256GB स्टोरेज भी मिलेगी।

Instagram में Polls फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल, बेहद आसान तरीका

कुछ समय पहले मॉडल नंबर RMX3617 वाला एक रियलमी फोन 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था। माना जा रहा है कि यह फोन Realme 10S हो सकता है। इस लिस्टिंग से पता चला था कि यह कंपनी का 5G फोन है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

Realme 10s के लीक हुए स्पेसिफिकेशन

>> 6.58-इंच FHD+ TFT LCD डिस्प्ले
>> संकल्प 2408 x 1080 पिक्सेल
>> 12 जीबी तक रैम
>> 256GB स्टोरेज तक
>> 5000mAh

जैसा कि हमने बताया, इसी मॉडल नंबर वाले इस फोन को TENAA साइट पर भी देखा गया है, जहां से फोन के अहम फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

Realme 10s Important Features

लिस्टिंग के मुताबिक, इस नए रियलमी फोन में 6.58 इंच का FHD+ TFT LCD डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल होगा और इसमें हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB, 8GB और 12GB तक के रैम ऑप्शन मिल सकते हैं। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन का डाइमेंशन 164.4×75.1×8.1mm और वजन 191 ग्राम हो सकता है।

Read More

Leave a Comment