google.com, pub-1976646431297267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Techno Khabar » Realme GT Neo 5 के रेंडर लीक, डिजाइन की देखें पहली झलक

Realme GT Neo 5 के रेंडर लीक, डिजाइन की देखें पहली झलक

Realme GT Neo 5 कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस होगा। यह फोन पिछले कुछ दिनों से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। पुराने लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी नियो 5 फोन फास्ट चार्जिंग के मामले में सभी स्मार्टफोन्स के रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।

Realme GT Neo 5 यह फोन 240W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। लेटेस्ट लीक में इस डिवाइस के रेंडर सामने आए हैं, जिसमें पहली बार फोन के डिजाइन की झलक सामने आई है।

डिजाइन की बात करें तो रियलमी के इस फोन का डिजाइन काफी हद तक POCO के डिजाइन से प्रेरित नजर आ रहा है। इसके बैक में बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

स्मार्टप्रिक्स की ताजा रिपोर्ट में टिप्सटर स्टीव हेमरस्टोफर उर्फ ओनलीक्स के हवाले से रियलमी जीटी नियो 5 स्मार्टफोन के हाई-क्वालिटी रेंडर लीक हुए हैं। इन रेंडर्स से पहली बार फोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है।

Realme GT Neo 5 डिजाइन

रेंडर्स में रियलमी जीटी नियो 5 स्मार्टफोन के बैक पैनल डिजाइन का खुलासा हुआ है। फोन के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन काफी हद तक POCO से प्रेरित है। रियलमी के इस फोन में पोको की तरह बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो गोलाकार रिंग में कैमरा सेंसर देखे गए हैं।

निचले रिंग में दो सेंसर देखे जा सकते हैं, केवल एक ऊपरी रिंग में। एलईडी फ्लैश को कैमरे के छल्ले के बगल में रखा गया है, जिसमें फ्लैश के साथ “MATRIX AI CAMERA” लिखा हुआ है।

फोन में कर्व्ड किनारे देखे जा सकते हैं, जिसका फ्रेम मेटल का है। इन लीक रेंडर्स में फोन को व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है, लेकिन संभावना है कि कंपनी इस फोन को दूसरे कलर ऑप्शन में भी पेश करेगी।

जैसा कि हमने बताया कि लीक हुए रेंडर्स में फोन के सिर्फ बैक पैनल डिजाइन का ही खुलासा हुआ है। यह फोन आगे से कैसा दिखेगा, फिलहाल यह साफ नहीं है।

Realme GT Neo 5 के लीक हुए फीचर्स

पुरानी लीक्स में फोन के फीचर्स का खुलासा हो चुका है। लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी नियो 5 फोन में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

Realme GT Neo 5 में फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) फीचर को सपोर्ट करेगा।

Mobile Phone Users : कैमरे को क्लीन करने के लिए ये 7 टिप्स जरूर जानें

इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा सेटअप में मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP या 32MP का कैमरा मिल सकता है।

Realme GT Neo 5 के साथ ही फोन दो वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 240W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। वहीं, दूसरा वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Read More

Leave a Comment