Redmi 12c Xiaomi Launched Smartphone, Battery, Large Display, Processor, Features, Storage, Dual Camera, Sim Card Support and Price In India : Redmi ने एक और बजट स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने इस फोन को फिलहाल घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। Redmi के बजट Redmi A1 सीरीज की तरह इस फोन में भी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा Redmi जल्द ही चीनी मार्केट में भी Note 11 Pro 2023 लॉन्च कर सकता है। इस फोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।
Redmi 12C के जबरदस्त फीचर्स
Redmi 12C में 6.71 इंच का डिस्प्ले है। फोन में हाई रेजोल्यूशन LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।
साथ ही, यह 6GB तक LPDDR4X रैम को सपोर्ट करता है। इसमें स्टोरेज के लिए 128GB तक eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी मिलती है। फोन का वजन 192 ग्राम है और यह 8.77mm मोटा है।
रेडमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक और 2MP का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस Redmi फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में डुअल 4जी सिम कार्ड लगाया जा सकता है।
Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W का USB टाइप C चार्जिंग फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Redmi 12C की किंमत
रेडमी का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,385 रुपये) है। वहीं, इसके दोनों अन्य वेरिएंट क्रमशः CNY 799 (लगभग 9,585 रुपये) और CNY 899 (लगभग 10,784 रुपये) में आते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसे चीनी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।