google.com, pub-1976646431297267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Techno Khabar » Shark Tank India 2: आज से शुरू होगा Shark Tank India सीजन 2, जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो

Shark Tank India 2: आज से शुरू होगा Shark Tank India सीजन 2, जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो

  • शार्क टैंक इंडिया लाइव स्ट्रीमिंग: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन वन’ की सफलता के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV इसके दूसरे सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है।

Shark Tank India 2: सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बिजनेस बेस्ड ये रियलिटी शो आज यानी 2 जनवरी से ऑनएयर होगा।

यह शो अमेरिका के शार्क टैंक का भारतीय संस्करण है। इस शो का प्रोमो पिछले महीने ही रिलीज हुआ था। प्रोमो के बाद से ही फैंस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

शार्क टैंक करीब एक साल बाद एक बार फिर से प्रसारित होने जा रहा है। आपको बता दें कि शार्क टैंक का दूसरा सीजन 2 जनवरी से रात 10 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

शार्क टैंक इंडिया क्या है?

शार्क टैंक इंडिया उद्यमियों को उनके निवेश में मदद करता है। इस शो के माध्यम से उद्यमियों को नए आइडिया के साथ अपना बिजनेस बढ़ाने का मौका मिलता है।

शार्क टैंक सीजन 2 यहां देखें

यह शो सोनी टीवी के अलावा सोनी लिव ऐप पर भी स्ट्रीम किया जाने वाला है। शार्क टैंक इंडिया के नए सीजन को पोस्ट करते हुए निर्माताओं ने लिखा कि अब पूरा भारत व्यापार के सही मूल्य को समझेगा।

वास्तव में शार्क टैंक इंडिया उद्यमियों के पोषण के बारे में है। इस शो के माध्यम से उद्यमियों को नए विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए निवेश मिलता है।

और शार्क टैंक के पहले सीज़न के होस्ट रणविजय सिंह की जगह दूसरे सीज़न में स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ लेंगे। एक प्रोमो में विनीता सिंह ने अपने प्लान के बारे में भी बताया है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह इसमें किसके साथ पार्टनरशिप करेंगी।

कौन होंगे इस सीजन में जज?

शो में बोट (Boat) कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), लेंसकार्ट (Lenskart) के को- फाउंडर पियूष बंसल (Piyush Bansal), शुगर (Sugar) की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vinita Singh), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmacueticals) की सीईओ नमिता थापर (Namita Thapar), शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के मालिक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और कार देखो (Car Dekho) के फाउंडर अमित जैन (Amit Jain) इस सीजन में जज होंगे. अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को इस सीजन में अमित जैन ने रेप्लस कर दिया है. शार्क टैंक के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह (ranvijay Singh) को इस सीजन में स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ (Rahul Dua) ने रेप्लस कर दिया है।

Shark Tank India 2 Details

Show Name Shark Tank India
Season 2nd
Season 2nd Starting date Coming
Concept Provide Funding to Entrepreneur
Show Produced by Studio NEXT
Shark Tank 2 Registration Click here for Register
Judges Ashneer Grover,Vineeta Singh
Aman Gupta, Ghazal Alagh
Namita Thapar, Peeyush Bansal
Anupam Mittal
Show Host Ranvijay Singh
Telecast Time Mon-Fri at 9:00 PM
Repeat Telecast Mon-Fri at 11:30 AM
Telecast Channel SONY TV or SonyLiv App
Official Site www.sonyliv.com

 

Leave a Comment