google.com, pub-1976646431297267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Techno Khabar » आपके फोन की बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं ये 5 ऐप, सोच समझकर करें इस्तेमाल

आपके फोन की बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं ये 5 ऐप, सोच समझकर करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन में कुछ ऐप्स हमारे फोन की बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन होती हैं। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि स्मार्टफोन में कुछ ऐप बड़ी तेजी से बैटरी को खाली करने का काम करती हैं।

ये ऐप उस वक्त भी वक्त बैकग्राउंड में रन करती हैं, जब आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ये इंटरनेट और मोशन सेंसर का इस्तेमाल करके बड़ी तेजी से फोन की बैटरी को चूसती हैं।

इनमें से कई ऐप्स तो बहुत ज्यादा पॉपुलर भी हैं। आइए आज आपको तेजी से फोन की बैटरी चूसने वाली ऐप्स के बारे में बताते हैं।

स्नैपचैट

स्नैपचैट यूजर्स को यह बात शायद हजम न हो पाए, लेकिन ये बिल्कुल सच है कि ये सोशल मीडिया ऐप बड़ी तेजी से आपके फोन की बैटरी को चूसती है।

इसे लेकर कई सर्वे भी सामने आ चुके हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद स्नैपचैट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है।

टिंडर

टिंडर हमारी सोशल लाइफ को तो बूस्ट करता है, लेकिन फोन की बैटरी लाइफ को तबाह करने में ये कोई कसर नहीं छोड़ता है।

आपकी जिंदगी में नए दोस्त लेकर आने वाला ऐप टिंडर बड़ी तेजी से फोन की बैटरी को लो मोड पर जाने के लिए खास योगदान देता है।

यह ऐप बैकग्राउंड में आपकी लोकेशन को लगातार ट्रैक करता है और उसके आधार पर डेटा को रीफ्रेश करता है।

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक

फोन की बैटरी चूसने वाली ऐप्स की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का नाम भी शामिल है।

ई-मेल की दुनिया में आउटलुक का नाम बहुत फेमस है। ये ऐप भी डेटा को बैकग्राउंड में तेजी से रीफ्रेश करता है।

फेसबुक एंड मैसेंजर

दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क आपके फोन की बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन है, इस बात से शायद आज तक आप अंजान हों।

फेसुबक और मैसेंजर ऐप फोन की बैटरी को बड़ी तेजी से खत्म करते हैं। इस पर आने वाले नोटिफिकेशन और एक्टिविटीज फोन की बैटरी लाइफ को तेजी से खत्म करते हैं।

इसलिए टेक्नोलॉजी जगत के कई दिग्गज फेसबुक के लाइट वर्जन को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

अमेजन शॉपिंग

अगर आपने अपने फोन में अमेजन की शॉपिंग ऐप डाउनलोड कर रखी है तो सावधान हो जाइए।

अमेजन पर ऐसी कई डील्स और आकर्षक ऑफर्स आते हैं, जिन्हें ऐप तेजी से अपडेट करता है। यह ऐप बैकग्राउंड के सर्वर को लगातार पिंग करता रहता है।

जिससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है। बेहतर होगा कि आप ऐप डाउनलोड करने की बजाए सीधे साइट पर जाकर डील करें।

 

Leave a Comment