Facebook-Instagram Account : इंटरनेट और सोशल मिडीया आज हम सभी की जरूरत और जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है। इस डिजिटल युग में आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो समझ जाइए कि आप दुनिया से अछूते हैं। इंटरनेट के माध्यम से आप दुनिया भर में हो रही गतिविधियों आदि के बारे में जान सकते हैं।
पढ़ाई से लेकर मनोरंजन और बिजनेस तक इंटरनेट ने सब कुछ आसान कर दिया है। आज हर व्यक्ति के फोन में इंटरनेट है और कई सोशल मीडिया हैंडल हैं।
फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या व्हाट्सएप हर कोई अलग-अलग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करता है। इस ऐप के जरिए लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी शख्स की मौत हो जाए तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होगा?
या फिर अचानक किसी की कार एक्सीडेंट या नेचुरल डेथ में मौत हो जाए, तो उसका फेसबुक-इंस्टाग्राम वगैरह अकाउंट कौन चलाएगा. अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते, तो आज इस सवाल का सही जवाब जरूर जानिए।
सर्च इंजन गूगल की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम के पास भी मौत के बाद अकाउंट डिलीट करने का विकल्प है। मरने के बाद व्यक्ति के अकाउंट, प्रोफाइल, पोस्ट आदि की सारी जानकारी सर्वर से डिलीट हो जाती है।
वहीं अगर यूजर ऐसा नहीं चाहता है तो वह अकाउंट को यादगार के तौर पर छोड़ भी सकता है और कोई दूसरा इसे मैनेज कर सकता है।वहीं अगर कोई नहीं चाहता कि उसके मरने के बाद कोई उसका अकाउंट चलाए तो फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देता है।
हालांकि, इसके लिए यूजर को पहले से कुछ सेटिंग करनी होगी। अगर युजर सेटिंग करता है, तो उसका अकौंट हमेशा सोशल मिडीयाप्र मौजूद रहेगा, जानिए इसके लिए क्या प्रक्रिया है।
ऐसे डिलीट होगा अकाउंट
अगर आप अपने अकाउंट को यादगार के तौर पर नहीं रखना चाहते हैं और इसे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको एक सेटिंग करनी होगी।
मरने के बाद फेसबुक को किसी दूसरे शख्स को बताना होगा कि यूजर की मौत हो गई है। इसके बाद कंपनी कन्फर्म करती है और उसका अकाउंट सर्वर से डिलीट कर देती है।
हालांकि इसके लिए अकाउंट ओनर को पहले से एक सेटिंग करनी होगी। यूजर को पहले ही सेटिंग में जाकर ‘डिलीट आफ्टर डेथ’ का विकल्प चुनना होगा।
इसे अवश्य पसंद करें
- इसके लिए आपको सेटिंग्स एंड प्राइवेसी को सेलेक्ट करना होगा और फिर एक्सेस एंड कंट्रोल से मेमोरियलाइजेशन सेटिंग में जाना होगा।
- यहां आपको डिलीट आफ्टर डेथ का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको सेलेक्ट करके रखना होगा।
- अगर यूजर नहीं चाहता कि उसका अकाउंट डिलीट हो तो आप इसे यादगार के तौर पर भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक ऐप में सेटिंग और प्राइवेसी में जाना होगा।
- यहां आपको मेमोरियलाइजेशन सेटिंग में जाकर चूज लिगेसी कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा।
- यहां आप उस व्यक्ति को चुनते हैं जो आपके बाद आपके खाते की देखभाल करेगा। आप केवल वही व्यक्ति चुन सकते हैं जो आपकी मित्र सूची में हो।
- फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम का प्रोसेस भी 90% एक जैसा है क्योंकि दोनों एक ही कंपनी के ऐप हैं।