WhatsApp Calls Fraud : भारत में जिस रफ्तार से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, उसकी तुलना दुनिया के किसी भी देश से नहीं की जा सकती। भारतीयों द्वारा इंटरनेट चलाने का चलन पिछले 2-3 सालों में कई गुना बढ़ गया है।
भारत सरकार भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इंटरनेट की बदौलत आज व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति कर रहा है। घर के सभी सदस्यों के फोन में व्हाट्सएप मौजूद होता है।
व्हाट्सएप पर सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन वॉट्सऐप पर यह कॉल आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। खासकर जब यह व्हाट्सएप कॉल किसी अनजान नंबर से +92 कोड के साथ आ रही हो।
+92 किस देश का कंट्री कोड है?
व्हाट्सएप को लेकर यह बात सामने आई है कि पिछले कुछ समय से इस ऐप पर लोगों को +92 कोड नंबर से कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान कंट्री कोड है।
यानी इस कोड वाले नंबर से आने वाली सभी कॉल पाकिस्तान से ही आ रही हैं। Whatsapp पर ऐसे नंबरों से आने वाले कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं।
बता दें कि ऐसा ही एक व्हाट्सएप वॉयस कॉल हमें भी मिला था, जिसका नंबर +92 3127513XXX था। पाकिस्तान से आ रही यह कॉल किसी बड़े खतरे की दस्तक भी हो सकती है, ऐसे में हमें कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
+92 नंबर से कॉल आने पर क्या करें?
कॉल रिसीव न करें : अगर आपके पास भी +92 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और वह नंबर आपके लिए अंजान है तो सबसे पहले आपको उस कॉल को इग्नोर करना होगा।
Gold Price Update : नए साल 2023 में 32097 रुपये में खरीदें 10 ग्राम
ऐसे नंबरों से आने वाले कॉल बिल्कुल भी रिसीव न करें। आप चाहें तो पूरी रिंग बजने दें या काट लें। लेकिन बिल्कुल नहीं मिलता।
उस नंबर पर मैसेज या कॉल बैक न करें : कुछ जिज्ञासु अपने फोन पर एक कॉल देखकर किसी अनजान नंबर पर बात करना चाहते हैं। लेकिन अगर यह नंबर +92 कोड का है तो अपनी इस आदत को दोबारा न दोहराएं।
मत पूछो ‘तुम कौन हो?’ जिस नंबर से कॉल आई है उस नंबर पर मैसेज करके। हो सकता है कि उस नंबर के कंटेंट में आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी हो। लेकिन मैसेज या कॉल बैक न करें।
नंबर ब्लॉक करें : आपके द्वारा कॉल प्राप्त नहीं करने के बाद, आपको फिर से कॉल आ सकती है या आपको उस नंबर से +92 कोड वाला संदेश प्राप्त हो सकता है।
बेहतर होगा कि आप उस नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दें। ब्लॉक करने से वह नंबर आपसे दोबारा संपर्क करने से रोकेगा।
रिपोर्ट : Whatsapp की ओर से ब्लॉक के साथ रिपोर्ट फीचर भी जारी किया गया है। व्हाट्सएप पर +92 कोड के साथ पाकिस्तानी नंबरों की रिपोर्ट करें।
रिपोर्टिंग से व्हाट्सएप को पता चलेगा कि उस नंबर से कुछ अवैध गतिविधि हुई है और व्हाट्सएप उस नंबर की जांच शुरू कर देगा।
व्हाट्सएप को मेल करें : अगर आप पाकिस्तानी नंबर से आने वाले इस तरह के वॉयस कॉल की गंभीरता को समझ पा रहे हैं तो एक जागरूक भारतीय होने के नाते यह पूरा वाकया Whatsapp पर ईमेल करके बताना जरूरी है।
व्हाट्सएप की वेबसाइट पर जाकर कंपनी को अपने साथ हुए ऐसे हादसे की पूरी जानकारी दें। आपकी सतर्कता से लोगों पर मंडरा रहा खतरा कुछ हद तक कम जरूर होगा।