क्या आपने भी डाउनलोड किए हैं ये 3 ऐप? तुरंत हटाएं अन्यथा मिनटों में साफ हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

Google Play Store पर लाखों ऐप्स हैं। इन Android Apps से यूजर्स का काम आसान हो जाता है। हालांकि, कई बार वायरस ऐप्स को भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाता है।

इससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्युरिटी को खतरा होता है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई की जाती है और प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।

कंपनी प्ले प्रोटेक्ट से इस पर नजर रखती है। लेकिन, कई बार ये ऐप कंपनी को चकमा देकर प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं।

ये फोन का डाटा चोरी करने के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड (Financial Fraud) करने की भी कोशिश करते हैं। अब ऐसी ही 3 ऐप्स के बारे में रिपोर्ट्स आई हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

Synopsys Cyber Security Research Center (CyRC) की हालिया रिपोर्ट में Google Play Store के 3 ऐप्स का जिक्र किया गया है।

ये ऐप हमलावरों को फोन पर मनमानी कमांड निष्पादित करने की सुविधा देते हैं। तीनों ऐप रिमोट कीबोर्ड और माउस का काम करते हैं।

इन ऐप्स के इस्तेमाल से फोन को माउस या कीबोर्ड बनाया जा सकता है। इसके लिए ऐप्स और पीसी को सर्वर से कनेक्ट करना होगा।

ये हैं तीन खतरनाक ऐप

  • Lazy Mouse
  • PC keyboard
  • Telepad

ये तीनों ऐप काफी लोकप्रिय हैं। इन ऐप्स को मिलाकर 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

CyRC की रिपोर्ट में कहा गया है कि, ऑथेंटिकेशन (Authentication) और ऑथराइजेशन (Authorization) में खामियों की वजह से रिमोट अनऑथेंटिकेटेड अटैकर्स (Unauthenticated Attackers) मनमानी कमांड्स को अंजाम दे सकते हैं।

ऐसे में अगर आपने भी अपने एंड्रॉयड फोन में इन तीनों में से कोई ऐप डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

भविष्य में कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप की अनुमति की जांच करनी चाहिए।

अगर कोई ऐप असामान्य अनुमति मांगता है, तो उस पर जरूर ध्यान दें। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू जरूर चेक कर लें।

यूजर के अनुभव और रिव्यू के आधार पर ही ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा आपको डाउनलोड नंबर और ऐप डिस्क्रिप्शन पर ध्यान देना होगा।

Leave a Comment